सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली पर बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 मार्च 2025 को लखनऊ के लोकभवन सभागार में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की. सुलतानपुर के कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चयनित लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए.
सुनीता, कौशिल्या, ऊषा, उर्मिला, शीला, जरीना बेगम, फरजाना, हर्षिता, सुशीला और केवलपति को यह चेक दिए गए.जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य के अनुसार, जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल 2,29,136 लाभार्थी हैं. प्रत्येक लाभार्थी को 508.14 रुपये की सब्सिडी राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी.
कार्यक्रम में सुलतानपुर-अमेठी के एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह और सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय मौजूद रहे.जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और आयल कंपनी के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि 2014 से पहले महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए संघर्ष करना पड़ता था. मोदी और योगी सरकार के प्रयासों से अब हर घर में गैस सिलेंडर पहुंच रहा है.