उत्तर प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव, मिलेगा 30 ग्राम चांदी का पायल और अन्य जरूरी सामान

उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में इस बार बड़े बदलाव किए गए हैं। योजना के तहत वधुओं को अब 30 ग्राम का चांदी का पायल दिया जाएगा, जिसकी शुद्धता 65 टंच होगी और इसके साथ वधु पक्ष को शुद्धता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इससे पहले कई जिलों में नकली चांदी के पायल दिए जाने की शिकायतें आई थीं, जिनके कारण अब शासन ने यह पुख्ता इंतजाम किया है।

योजना के अंतर्गत अब दहेज राशि को भी बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा नवविवाहित दंपतियों को आवश्यक घरेलू सामान भी दिया जाएगा। इनमें डबल बेड, गद्दा, तकिया, पांच साड़ियां ब्लाउज सहित कई कपड़े, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, 10 लीटर का कूलर, सिंधोरा, कांच की चूड़ियां और अन्य ब्रांडेड सामग्री शामिल हैं। इस बदलाव का उद्देश्य न केवल विवाह समारोह को व्यवस्थित बनाना है, बल्कि नवविवाहित दंपतियों के लिए टिकाऊ और उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराना भी है।

गाजीपुर जिले में वर्ष 2025-26 के लिए कुल 788 सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। समाज कल्याण विभाग ने इस योजना को लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि इस बार प्रत्येक वधु को पायल के साथ 10 ग्राम का चांदी का बिछिया भी दिया जाएगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी को सुनिश्चित करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, योजना में ऑनलाइन मॉनिटरिंग और प्रमाण पत्र देने जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं ताकि कोई गड़बड़ी न हो और सभी लाभार्थियों को सही और प्रमाणित सामग्री मिले।

पूर्व में कई जिलों में नकली पायल और कमजोर गुणवत्ता वाले सामान देने की शिकायतें मिली थीं, जिससे योजना का उद्देश्य प्रभावित हुआ। इन सुधारों के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर नवविवाहित जोड़े को वास्तविक, टिकाऊ और प्रमाणित सामग्री प्राप्त हो।

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस बार योजना का क्रियान्वयन पहले से अधिक कड़ा और व्यवस्थित होगा। सभी लाभार्थियों को समय पर सूचित किया जाएगा और वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाएगी। इससे न केवल योजना की विश्वसनीयता बढ़ेगी बल्कि गरीब परिवारों के लिए विवाह की जिम्मेदारी भी आसान और सुरक्षित होगी।

Advertisements
Advertisement