एशिया कप ट्रॉफी पाकिस्तानी अधिकारियों से न लेने की तैयारी में टीम इंडिया, गंभीर ने दिए खिलाड़ियों को सख्त निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मुकाबले के बाद जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विवादों में है, वहीं अब एक और बड़ा मामला सामने आ गया है। खबर है कि टीम इंडिया एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तानी अधिकारियों के हाथ से लेने से इनकार कर सकती है। यह फैसला टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों को दिए गए निर्देशों के तहत लिया गया है।

दरअसल, मैच के बाद हाथ मिलाने को लेकर विवाद गहराने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर हिदायत दी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या वहां के अधिकारियों से किसी तरह का औपचारिक व्यवहार न किया जाए। उनका कहना है कि पाकिस्तान की हरकतों ने खेल भावना को ठेस पहुंचाई है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को सख्त और साफ संदेश देना जरूरी है।

एशिया कप की ट्रॉफी लेने का अधिकार आमतौर पर टूर्नामेंट आयोजित करने वाले बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अधिकारियों के पास होता है। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने संकेत दिए हैं कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई अधिकारी मंच पर मौजूद होगा तो भारतीय कप्तान और खिलाड़ी उनसे ट्रॉफी नहीं लेंगे। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग बीसीसीआई की ओर से की जा रही है।

गंभीर के इस निर्देश के बाद माहौल और गरम हो गया है। खेल जगत के कई दिग्गजों का मानना है कि भारत का यह कदम पाकिस्तान को करारा संदेश देगा कि मैदान के अंदर और बाहर किसी भी तरह की नकारात्मक राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं कुछ विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि इससे खेल भावना को आघात पहुंच सकता है।

पाकिस्तान की हार के बाद पहले ही उनके बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं और अब अगर टीम इंडिया सच में यह कदम उठाती है तो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह दोहरी चोट साबित होगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट का मानना है कि सम्मान सिर्फ उसी को मिलना चाहिए जो सम्मान देने योग्य हो।

अब सबकी नजरें एशिया कप फाइनल के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह पर टिकी हैं, जहां यह साफ हो जाएगा कि टीम इंडिया पाकिस्तानी अधिकारियों के हाथ से ट्रॉफी लेगी या नहीं।

Advertisements
Advertisement