औरंगाबाद: जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. 55 वर्षीय गनोरी राम की मौत हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से हो गई. इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया और घर-परिवार में कोहराम मच गया.
गनोरी राम सुबह शौच कर घर लौट रहे थे. तभी नहर के पास टूटकर गिरा 11000 केवीए का हाईटेंशन तार उनकी राह में काल बनकर सामने आ गया. तार से चिपकते ही तेज करंट लगा और देखते ही देखते गनोरी जमीन पर गिर पड़े. खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब उन्हें झुलसते देखा तो शोर मचाकर ग्रामीणों और परिजनों को सूचना दी.
परिजन आनन-फानन में गनोरी राम को कुंडा रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही माली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
गनोरी राम अपने पीछे तीन बेटे और पांच बेटियां छोड़ गए हैं. सभी की शादी हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका आरोप है कि यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है.
गांव के लोग कह रहे हैं कि अगर बिजली विभाग समय रहते टूटी तार की मरम्मत कर देता तो यह हादसा टल सकता था. अब गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. इसकी जानकारी मुझे शनिवार को रात्रि लगभग दस बजे प्राप्त हुई.