कबीरधाम जिले में अवैध सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने महिला अमीना ताज और उसके ड्राइवर राकेश साहू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग गरीब और जरूरतमंद लोगों को कर्ज देकर कई गुना ब्याज वसूलते थे। न केवल ब्याज वसूला जाता था, बल्कि पीड़ितों को ब्लैंक चेक और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी जाती थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने मात्र 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन उस पर करीब छह लाख रुपये वसूल लिए गए। इसके बावजूद उसे ब्लैंक चेक के जरिए और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती रही। पुलिस की जांच में सामने आया कि अमीना ताज जरूरतमंदों को पैसे देकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाती थी और अपने ड्राइवर राकेश के जरिए वसूली करवाती थी।
पुलिस ने आरोपियों के घर और कार्यालय पर दबिश देकर उधारी लेन-देन के दस्तावेज, ब्लैंक चेक और रजिस्टर बरामद किए हैं। साथ ही चार अन्य पीड़ितों की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। हाल ही में अमीना ताज का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पीड़ित को धमकाती सुनाई दी थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया।
डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि आरोपी महिला और उसका ड्राइवर अवैध तरीके से सूद पर पैसा देते और कई गुना ब्याज वसूलते थे। पीड़ितों ने साहस जुटाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कार्रवाई की गई। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश और एएसपी पुष्पेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन किया गया।
पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 351(3), 3(5) और ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध सूदखोरों से कर्ज न लें और जरूरत पड़ने पर केवल अधिकृत बैंक या सहकारी संस्थाओं से ही ऋण प्राप्त करें।
इस कार्रवाई से कबीरधाम जिले में लोगों ने राहत की सांस ली है। लंबे समय से गरीब तबका सूदखोरों की मनमानी का शिकार हो रहा था। अब उम्मीद है कि ऐसे मामलों में आगे भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।