छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गाड़ी चलाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक शख्स को बीच सड़क जमकर पीटा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। रविवार को मारपीट करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नवीन बाजार चौक की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की पहचान कर जांच शुरू की। जांच के आधार पर रविवार को भावेश कुमार, जय और छोटू पाली को गिरफ्तार किया गया।
Advertisements