Left Banner
Right Banner

कांतारा चैप्टर 1′ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ओपनिंग डे पर तोड़े कई रिकॉर्ड

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ गांधी जयंती और दशहरा के खास मौके पर रिलीज हुई और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म का मुकाबला वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से जरूर हुआ, लेकिन शुरुआती आंकड़े साफ बता रहे हैं कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म दर्शकों पर भारी पड़ रही है।

फिल्म रिलीज के कुछ घंटों बाद ही इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स के ढेर लगा दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 5:05 बजे तक फिल्म ने 37.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। यह आंकड़े शुरुआती हैं और देर रात तक और भी बढ़ सकते हैं।

कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग

साल 2025 में अब तक कन्नड़ फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘एक्का’ ने की थी, जिसने पहले दिन 1.45 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कुछ ही घंटों में न केवल इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया बल्कि ‘एक्का’ की लाइफटाइम कमाई (9.76 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया। इससे यह साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने जा रही है।

पहले ही दिन टॉप 10 लिस्ट में शामिल

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 40 से 45 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस प्रदर्शन के दम पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहले ही 2025 की टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग फिल्मों की सूची में जगह बना चुकी है।

इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में अब तक ‘दे कॉल हिम ओजी’ (87.45 करोड़), ‘कुली’ (65 करोड़), ‘गेम चेंजर’ (54 करोड़), ‘वॉर 2’ (52.5 करोड़) और ‘हरिहर वीरमल्लु’ (47.5 करोड़) शामिल हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ के शुरुआती आंकड़े साफ कर रहे हैं कि अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा तो फिल्म आसानी से टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो सकती है।

उम्मीदें हुईं मजबूत

फिल्म समीक्षक और ट्रेड पंडितों का कहना है कि दशहरा की छुट्टियों और गांधी जयंती की वजह से फिल्म को पहले ही दिन बड़ा फायदा मिला है। दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है और अगर यह ट्रेंड जारी रहा तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक साबित हो सकती है।

Advertisements
Advertisement