कुंवारी होते हुए तान्या मित्तल ने रखा करवाचौथ का व्रत, बिग बॉस में बताया खास कारण

रियलिटी शो बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल ने अपनी निजी जीवन शैली और परंपराओं को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। कुंवारी होने के बावजूद उन्होंने करवाचौथ का व्रत रखना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए केवल पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना नहीं, बल्कि अपने परिवार और परंपराओं से जुड़ने का तरीका भी है।

तान्या ने शो में कहा कि बचपन से ही उन्होंने यह व्रत अपनी दादी और मां को करते हुए देखा है। उन्होंने इसे एक पारिवारिक और सांस्कृतिक अनुभव के रूप में अपनाया। उनका कहना था कि व्रत करना उनके लिए एक आत्मिक अनुभव है, जिसमें संयम, श्रद्धा और आध्यात्मिकता का मेल होता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस व्रत के दौरान उन्हें अपनी इच्छाओं और आदतों पर नियंत्रण रखना पड़ता है, जिससे मानसिक मजबूती और धैर्य की प्राप्ति होती है।

इस खुलासे के बाद घर में अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कई लोग तान्या के इस फैसले की तारीफ कर रहे थे और इसे अपने परिवार की परंपराओं को सम्मान देने का उदाहरण बताया। तान्या ने कहा कि उनकी नजर में यह व्रत केवल पति की लंबी उम्र के लिए नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखने का तरीका भी है।

प्रदर्शन के दौरान तान्या ने यह भी स्पष्ट किया कि यह व्रत करने का निर्णय पूरी तरह से उनकी व्यक्तिगत इच्छा और सोच का परिणाम है। उन्होंने किसी सामाजिक दबाव या शादी के दबाव के कारण ऐसा निर्णय नहीं लिया है। उनका कहना था कि किसी भी व्यक्ति के लिए अपने रीति-रिवाज और परंपराओं को अपनाना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हिस्सा होना चाहिए।

तान्या का यह खुलासा दर्शकों के लिए चौंकाने वाला भी था और प्रेरक भी। इससे यह साफ हुआ कि युवा पीढ़ी अब पारंपरिक रीति-रिवाजों को अपने तरीके से अपनाने लगी है, जिसमें आधुनिक सोच और पारंपरिक विश्वास का संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है।

Advertisements
Advertisement