Left Banner
Right Banner

खदान विस्तार को लेकर सरगुजा में बवाल, ग्रामीणों ने माइनिंग कर्मियों की पिटाई की

सरगुजा जिले के अमेरा क्षेत्र में SECL खदान के विस्तार को लेकर तनाव बढ़ गया है। बुधवार को खदान में मिट्टी हटाने का काम चल रहा था, तभी गांव के लोगों ने अचानक वहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीन जबरन ली जा रही है और उनकी सहमति के बिना खनन का विस्तार किया जा रहा है। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पोकलेन मशीन के ऑपरेटर और ठेका कंपनी के मैनेजर की पिटाई कर दी। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता, तब तक खदान में किसी भी तरह का काम नहीं होने दिया जाएगा। उनका कहना है कि उन्हें जमीन का उचित मुआवजा और पुनर्वास योजना नहीं दी गई है। वहीं कंपनी प्रबंधन का कहना है कि खदान विस्तार से स्थानीय लोगों को रोजगार और विकास के अवसर मिलेंगे, लेकिन ग्रामीण इसे अपनी आजीविका और पर्यावरण पर खतरा मानते हैं।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि मारपीट की घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement