ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में मंगलवार को दो छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। अचानक हुई इस वारदात से पूरे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर छात्रों की भीड़ जुट गई।
यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र हॉस्टल के एक कमरे में मौजूद थे, जो अंदर से बंद था। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचा और वार्डन को सूचना दी। काफी कोशिशों के बावजूद जब कमरा नहीं खुला तो पीछे से सीढ़ी लगाकर झांका गया। अंदर दोनों छात्र खून से लथपथ पड़े मिले। इसके बाद खिड़की का शीशा तोड़कर कमरे को खोला गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान आंध्र प्रदेश के चिलकुलरी निवासी दीपक कुमार (22) के रूप में हुई है, जो एमबीए का छात्र था। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्र देवांश चौहान (23) आगरा का रहने वाला है। उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों छात्र आपस में अच्छे दोस्त थे, लेकिन किसी कारणवश उनके बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ा कि दोनों ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। मौके से पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर, चार कारतूस, दो खोखे, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी। इस घटना ने न सिर्फ कॉलेज प्रशासन बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।