ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित यूनिको ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर रोहित कुमार ने कंपनी के 17 लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। यह राशि व्यापारियों को भेजे गए माल के एवज में कंपनी के खाते में जमा होना थी, लेकिन रोहित ने इसे अपने निजी बैंक खाते में जमा करा लिया और अचानक गायब हो गया।
कंपनी संचालक प्रथमेश चौबे को जब यह जानकारी मिली कि भुगतान नहीं हुआ है, तो उन्होंने तुरंत यूनिवर्सिटी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल रोहित कुमार अब तक पकड़ में नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार, यूनिको ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय सिटी सेंटर स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट में संचालित होता है। कंपनी ग्लास का व्यवसाय करती है और व्यापारियों को माल सप्लाई करती है। कंपनी के संचालन के लिए जनरल मैनेजर की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। अप्रैल माह में प्रथमेश चौबे ने बिहार के रोहताश जिले से रोहित कुमार को कंपनी में नौकरी पर रखा था।
रोहित ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन सभी व्यापारियों से संपर्क किया, जिनसे भुगतान आना था। उन्होंने कुल 17 लाख रुपये अलग-अलग व्यापारियों से अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करा लिए और फिर बिना किसी सूचना के फरार हो गया। उसका मोबाइल भी बंद था, जिससे संपर्क करना नामुमकिन हो गया।
जब प्रथमेश ने व्यापारियों से भुगतान की पुष्टि की, तो पता चला कि पूरा पैसा रोहित के बैंक खाते में जा चुका है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायती आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह घटना न केवल कंपनी के लिए वित्तीय नुकसान का कारण बनी है, बल्कि कर्मचारियों और व्यापारियों में सुरक्षा और भरोसे को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है। प्रशासन और पुलिस ने इसे गंभीर मामला मानते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
संचालक ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कंपनी में भुगतान और धन के लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, कर्मचारियों की पृष्ठभूमि और वित्तीय जिम्मेदारियों की जांच पहले से की जाएगी ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी और गबन की घटनाओं को रोका जा सके।