चुनाव आयोग की बड़ी तैयारी, देशभर में SIR शुरू करने को लेकर कल बुलाई अहम बैठक

चुनाव आयोग कल बुधवार यानी 10 सितंबर को देशभर में मतदाता सूची की समीक्षा (एसआईआर) कराने की रूपरेखा को अंतिम जामा पहनाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि बैठक में अगले कुछ महीनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभ चुनाव से जुड़े सभी अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

Advertisement1

आयोग की ओर से बुलाई गई बैठक का मकसद आगामी चुनावों को सुचारू और विश्वसनीय ढंग से आयोजित कराना है. बैठक में मतदाता सूची की समीक्षा, आचार संहिता का पालन, तकनीकी सुधार और पारदर्शिता जैसे विषय एजेंडे में शामिल हैं.

जून में ही आयोग ने CEO को दिया था निर्देश

बिहार के बाद अब चुनाव आयोग ने यह तय किया है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी मतदाता सूची की समीक्षा पर काम को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार करने का निर्देश सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को जून में ही दे दिया गया था. बैठक की अगुवाई मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे.

चुनाव आयोग की कल होने वाली इस बैठक में सभी सीईओ को अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति पर रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट में मतदाताओं की संख्या, पिछली गहन समीक्षा की जानकारी और संशोधन की मौजूदा स्थिति शामिल होगी. रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग एसआईआर कराने के कदम को कहां और कब उठाया जाए, इस पहलू को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

2003 के बाद से गहन संशोधन नहीं हुआ

चुनाव आयोग के आदेश के बाद ही राज्यों में एसआईआर कराने की अंतिम समयसीमा तय की जाएगी. यह बैठक दिल्ली के द्वारका स्थित चुनाव आयोग के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि साल 2003 के बाद से ही वोटर लिस्ट में गहन संशोधन (इंटेंसिव रिवीजन) नहीं हुआ है. शहरीकरण और पलायन की वजह से वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों की आशंका बढ़ गई है. इसलिए हर व्यक्ति के नामांकन से पहले गहन सत्यापन किया जाना जरूरी है. खास बात यह है कि हर साल वोटर लिस्ट में संशोधन किया जाता है, लेकिन इस बार पूरी सूची नए सिरे से तैयार की जा रही है.

बिहार में चुनाव से ठीक पहले इस एसआईआर प्रक्रिया को पहले ही लागू किया गया था. वहां नए एन्यूमरेशन फॉर्म और 11 दस्तावेजों की लिस्ट जारी की गई थी. सभी मौजूदा मतदाताओं को फॉर्म भरना पड़ा और साल 2003 के बाद जुड़े नामों के लिए पात्रता दस्तावेज देना अनिवार्य बनाया गया था. अब यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए आधार बनेगा. बिहार की चली लंबी प्रक्रिया के बाद फाइनल वोटर लिस्ट इस महीने के अंत में 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement