छत्तीसगढ़ में 39 आबकारी अधिकारियों का तबादला:शराब घोटाले में शामिल 22 अफसर निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में आबकारी विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने 39 आबकारी अधिकारियों का तबादला किया गया है। आदेश के अनुसार आधे से ज्यादा जिलों के अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेज दिया गया है।

Advertisement1

बता दें कि निलंबित सभी अधिकारियों पर आरोप है कि, शराब घोटाले के सिंडिकेट में यह लोग शामिल थे। इन आबकारी अफसरों ने 88 करोड़ कमाए थे। EOW ने कुछ दिन पहले ही रायपुर की विशेष अदालत में आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

Advertisements
Advertisement