छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में हिंदी-मराठी भाषा विवाद को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के बहुभाषाविद होने का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने 16 भाषाएं सीखी थीं.
गायकवाड़ का बयान ऐसे समय आया है जब ठाकरे ब्रदर्स (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) ने शनिवार को मुंबई के वर्ली में एक रैली की थी, इसमें ठाकरे बंधु 2 दशक बाद एक मंच पर आए थे. ये रैली राज्य सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने और पहली कक्षा से हिंदी पढ़ाने के प्रस्तावित आदेशों को वापस लेने के फैसले पर जश्न के तौर पर आयोजित की गई थी. रैली में दोनों नेताओं ने हिंदी ‘थोपे’ जाने और मराठी भाषा को दरकिनार करने की किसी भी कोशिश का विरोध करने की बात दोहराई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस पर पलटवार करते हुए विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज ने 16 भाषाएं सीखी थीं. ताराबाई और जीजाबाई भी कई भाषाएं जानती थीं, जिनमें हिंदी भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सीखने चाहिए. गायकवाड़ ने कहा कि भाषा को लेकर राजनीति करना गलत है, उन्होंने तर्क दिया कि अगर हमें आतंकवाद को रोकना है तो हमें उर्दू भी सीखनी चाहिए. मैं यह बात कई बार कह चुका हूं.
इतिहासकारों के अनुसार छत्रपति संभाजी महाराज अत्यंत विद्वान शासक थे और वे संस्कृत, मराठी और हिंदुस्तानी सहित कई भाषाओं के ज्ञाता थे. उनकी कई रचनाओं को साहित्यिक दृष्टि से अत्यंत मूल्यवान माना जाता है.