Left Banner
Right Banner

जबलपुर में कन्या पूजन में जादू-टोना का खौफनाक मंजर देख चीखकर भागने लगी मासूम बच्चियां,

 

मध्य प्रदेश : नवरात्रि पर कन्या भोज के लिए गई बच्चियों से तंत्रमंत्र करने के गंभीर आरोप लगे हैं.ये आरोप बच्चियों के परिजनों और रहवासियों ने मोहल्ले की एक महिला पर लगाया है.मिली जानकारी के अनुसार महिला ने घर के अंदर काली मां की प्रतिमा एक सर्कल बनाकर रखी थी.उसके अंदर मिर्ची, नींबू, सिंदूर, बक्का और एक पुतला जैसी चीजें रखी हुई थीं.

इसके अलावा हवन कुंड के पास शराब की बोतल रखी है.इस दौरान बच्चियां डर कर भागने लगीं, बच्चियों के भागने का एक सीसीटीवी भी आया सामने आया है.परिवार जन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला को थाने बुलाया है.मामले को लेकर महिला से पूछताछ की जा रही है.

मध्य प्रदेश जबलपुर शहर की बिलपुरा कॉलोनी से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नवरात्रि के अवसर पर कन्या भोजन के बहाने जादू-टोना किए जाने का आरोप लगा है. कॉलोनी के ही कुछ लोगों का कहना है कि एक महिला छोटी बच्चियों को प्रसादी के नाम पर अपने घर बुलाती थी, लेकिन अंदर का नजारा देखकर मासूम घबरा जातीं और बाहर भाग निकलतीं. अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इलाके में सनसनी फैल गई है.

कमरे के अंदर मंत्रोच्चार की आवाजें
दरअसल, बिलपुरा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने नवरात्रि के मौके पर कन्या पूजन का आयोजन किया और इस बहाने नाबालिग बच्चियों को घर बुलाया, लेकिन जब लड़कियां घर में दाखिल हुईं तो वहां उन्हें पूजा-पाठ का सामान्य माहौल नहीं बल्कि कुछ अजीब सा वातावरण देखने को मिला. कमरे के अंदर मंत्रोच्चार की आवाजें आ रही थीं और तंत्र-मंत्र से जुड़े सामान बिखरे पड़े थे. यह सब देखकर बच्चियां डर गईं और तुरंत बाहर की ओर भागने लगीं.

कन्या भोज के बहाने बच्चियों को बुलाया
कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चियों के घबराए हुए भागने का दृश्य भी कैद हो गया. यह फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आते ही इलाके में चर्चा का विषय बन गया. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया कि महिला लंबे समय से तंत्र-क्रियाओं में शामिल रहती है और इस बार कन्या भोजन का बहाना बनाकर बच्चों को फंसाने की कोशिश की गई. मामले को लेकर स्थानीय निवासियों में नाराजगी फैल गई. लोगों ने सामूहिक रूप से रांझी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने आरोपी महिला से की पूछताछ
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने महिला को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच अधिकारियों ने महिला के घर से बरामद कुछ सामान भी जब्त किया है, जिनकी जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी स्पष्ट रूप से यह कहना मुश्किल है कि महिला का मकसद क्या था. हालांकि पड़ोसियों की शिकायत और वायरल वीडियो को ध्यान में रखकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

महिलाओं ने दी जानकारी
स्थानीय महिला नेहा चौधरी का कहना है कि महिला के द्वारा हमारी बेटी को अपने घर बुलाया गया था. हम लोग हमेशा देखते थे कि ये महिला अजीब तरीके से पूजा करती है. इस बार बच्चियों को बुलाया गया तो सबको शक हुआ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़कियां डरकर भाग रही हैं.

आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं तमन्ना चौधरी नाम की महिला का कहना है कि नवरात्रि में कन्या पूजन पवित्र परंपरा है, लेकिन अगर कोई इसे ढाल बनाकर गलत काम करे तो समाज में गलत संदेश जाएगा. हम चाहते हैं कि पुलिस सच सामने लाए. बहरहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. घर से जो सामान बरामद हुआ है, उसकी जांच विशेषज्ञ टीम कर रही है. फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.

Advertisements
Advertisement