झुंझुनूं जिले में छोटे बच्चों में तेजी से फैल रहा हैंड-फुट-माउथ डिजीज, जानिए लक्षण, बचाव और इलाज

झुंझुनूं: बरसात के मौसम में बच्चों में वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. हाल ही में छोटे बच्चों में तेजी से फैल रही हैंड-फुट-माउथ डिजीज (HFMD) ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. यह बीमारी एक संक्रामक वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करती है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, HFMD के मामले खासकर स्कूल और आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों में सामने आ रहे हैं.

HFMD एक वायरल बीमारी है, जो ‘एंटरोवायरस’ के कारण होती है. इसके लक्षणों में मुंह में छाले, हाथ-पैर में चकत्ते और बुखार शामिल हैं. यह बीमारी आमतौर पर 2 से 6 साल तक के बच्चों को प्रभावित करती है और छूने या संपर्क में आने से तेजी से फैल सकती है.

क्या है हैंड-फुट-माउथ डिजीज (HFMD)?

यह एक संक्रामक बीमारी है, जो वायरस के कारण होती है. इसका संक्रमण एक से दूसरे बच्चे में छूने, खेलने या संक्रमित वस्तुओं के संपर्क में आने से होता है. इसके लक्षण 3-6 दिन में नजर आने लगते हैं.

HFMD के प्रमुख लक्षण:

सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण – बुखार, खांसी, गला खराब होना.
मुंह में छाले– जिससे बच्चों को खाने-पीने में तकलीफ होती है.
हाथ, पैर और तलवों पर लाल चकत्ते या दाने– कभी-कभी इनमें खुजली या दर्द भी हो सकता है.
थकान और चिड़चिड़ापन

संक्रमण कैसे फैलता है?
संक्रमित बच्चे की लार, बलगम या मल के संपर्क में आने से.
छींक या खांसने से हवा के माध्यम से.
संक्रमित खिलौनों, किताबों या कपड़ों से संपर्क में आने से.

इलाज और देखभाल:
HFMD का कोई विशेष इलाज नहीं है, लेकिन घरेलू देखभाल से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. बच्चे को आराम दें और भरपूर तरल पदार्थ दें. नमक पानी से गरारे कराएं या मुंह को साफ रखें. डॉक्टर की सलाह से पेरासिटामोल आदि दवाएं दी जा सकती हैं. बच्चे को आइसक्रीम, ठंडी चीजें और हल्का भोजन दें, जिससे गले और मुंह में आराम मिले. बच्चों की व्यक्तिगत सफाई का ध्यान रखें. हाथ धोने की आदत सिखाएं. संक्रमित बच्चों को स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न भेजें. बर्तन, तौलिया, खिलौने आदि साझा न करें.घर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.

चिकित्सकों की सलाह:
डॉक्टरों का कहना है कि HFMD घबराने की बीमारी नहीं है, लेकिन समय पर लक्षण पहचान कर बचाव और देखभाल बेहद जरूरी है. लापरवाही करने पर यह अन्य बच्चों में तेजी से फैल सकती है.

Advertisements