Left Banner
Right Banner

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी से पूछा सवाल- होर्डिंग से माता-पिता की तस्वीर क्यों गायब

बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में एक बार फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने आरजेडी के पोस्टरों से अपने माता-पिता, लालू और राबड़ी यादव की तस्वीरें हटाए जाने को लेकर सवाल उठाया। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आपकी पार्टी के पोस्टर पर लालू यादव की तस्वीर क्यों नहीं है, तो तेज प्रताप ने कहा कि मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं। मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूं। वे राजद में हैं और मेरी पार्टी के संविधान के अनुसार केवल पार्टी के नेताओं की तस्वीरें ही लग सकती हैं।

तेज प्रताप ने कहा कि “तेजस्वी यादव की होर्डिंग पर भी मेरे माता-पिता की तस्वीरें नहीं हैं। मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं और वे हमेशा मेरे दिल में हैं। होर्डिंग पर आज तस्वीर लग सकती है और कल हट सकती है। तेजस्वी यादव की होर्डिंग से भी माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं। यह केवल मेरी पार्टी का मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले उन्हें खुद इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि आरजेडी के पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर क्यों नहीं है।”

पूर्व नेता ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनता दल के बड़े बेटे होने के बावजूद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है और बिहार विधानसभा चुनाव में इस नई पार्टी के माध्यम से जनता के बीच पहुंचे हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह “ब्लैक बोर्ड” है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पार्टी पोस्टर भी शेयर किए, जिनमें लालू यादव की तस्वीर नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि यह उनके राजनीतिक निर्णय और पार्टी की नीतियों के अनुसार है, और इसमें किसी व्यक्तिगत भावनाओं का असर नहीं है।

तेज प्रताप यादव का यह बयान चुनावी राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा कि उनके माता-पिता उनके दिल में हमेशा हैं और उन्हें किसी भी पोस्टर या प्रचार सामग्री से जोड़ा नहीं जा सकता। उनका मुख्य संदेश यह है कि राजनीतिक दलों के पोस्टरों में नेताओं की तस्वीरें केवल उनके संगठन और अनुशासन के अनुसार ही होनी चाहिए।

इस तरह तेज प्रताप ने अपने नए राजनीतिक अभियान की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए तेजस्वी यादव से भी सवाल खड़ा किया कि आरजेडी के पोस्टर पर उनके माता-पिता की तस्वीर क्यों नहीं दिखाई दे रही।

Advertisements
Advertisement