आगामी त्यौहारों को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. दशहरा, दिवाली और छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इस बार अब तक 86 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है. ये सभी ट्रेनें या तो सीधे गोरखपुर से चलेंगी या गोरखपुर होकर जाएंगी. जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी. गोरखपुर जंक्शन से पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार और नेपाल जाने वाले यात्री यात्रा करते हैं. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर त्योहारों पर भारी संख्या में भीड़ आती है.
रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्पेशल ट्रेनों की सही और अद्यतन जानकारी देने के लिए रेलवे ने रेल वन ऐप को मास्टर ऐप के रूप में उपलब्ध कराया है. इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन की समय-सारणी, बुकिंग और रियल-टाइम अपडेट मिल सकेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोरखपुर, लखनऊ, छपरा और बनारस जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त स्थान निर्धारित किया गया है. स्टेशन परिसरों में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को क्यू-फॉर्म (Queue Form) प्रणाली के तहत नियंत्रित किया जाएगा. ताकि भीड़ के बीच अव्यवस्था न हो और यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
दिवाली और छठ पूजा पर खास तैयारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दशहरा दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए रेलवे ने पहले से ही स्पेशल ट्रेनें प्लान की हुई हैं. 86 स्पेशल ट्रेन ऐसी हैं जो पूर्वोत्तर रेलवे से या इसके स्टेशन से होकर के जाएगी. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. हम लोग सोशल मीडिया हैंडल के थ्रू इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिससे यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी हो सके. उन्होंने बताया कि रेलवे का एक रेल वन ऐप है. सभी ऐप को इस मास्टर ऐप में सम्मिलित कर लिया गया है. कोई भी यात्रा करने से पहले यात्री इस ऐप से ट्रेन के बारे में जानकारी लेकर ही घर से निकले.
रेल वन ऐप से मिलेगी डिटेल्स
इस ऐप के माध्यम से ट्रेनों की रियल टाइम स्थिति क्या है उसके बारे में इस ऐप के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से यात्री टिकट बुक कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि जो मेन स्टेशन्स हैं वहां पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है. अगर पूर्वोत्तर रेलवे की बात करें तो गोरखपुर, छपरा, लखनऊ और बनारस यह चार बड़े स्टेशन हैं. जहां पर क्राउड आती है इसको लेकर मैनेजमेंट प्लान बनाया जा रहा है. इसके अनुरूप क्यू-फॉर्म (Queue Form) करके स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था कीजाएगी.