दुर्ग में युवा कांग्रेस का हंगामा, आरटीओ दफ्तर के गेट पर जड़ा ताला

दुर्ग में मंगलवार को परिवहन विभाग के आरटीओ कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। उनका आरोप था कि लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर आवेदकों से तय शुल्क से कहीं ज्यादा वसूली की जा रही है। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से हालात काबू में रहे।

युवा कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि आरटीओ परिसर में एजेंटों और बाहर दुकानों के जरिए लोगों से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायतें दी गईं, यहां तक कि जनदर्शन कार्यक्रम में भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार अनदेखी से लोगों में आक्रोश बढ़ा और इसी वजह से मंगलवार को यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

वहीं परिवहन विभाग ने कांग्रेसियों के आरोपों को खारिज कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय में केवल वही शुल्क लिया जाता है जो शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। परिसर के बाहर निजी दुकानों पर हो रही वसूली पर विभाग का नियंत्रण नहीं है। यदि किसी के पास प्रमाण हैं तो वह प्रस्तुत करे, विभाग जांच कर सख्त कार्रवाई करेगा।

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इसमें मांग की गई कि आरटीओ परिसर और उसके बाहर संचालित दुकानों की जांच कराई जाए और तय शुल्क से ज्यादा वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। ज्ञापन में कहा गया कि आम जनता से अवैध वसूली रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए आरटीओ कार्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ। गेट पर ताला जड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गेट खुलवाया। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

इस पूरे घटनाक्रम ने लोगों का ध्यान खींचा है। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम जनता को राहत दिलाने के लिए यह कदम जरूरी था, वहीं विभाग अपनी छवि बचाने में जुटा हुआ है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करता है।

Advertisements
Advertisement