दो वोटर आईडी कार्ड मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। उन पर एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप है। आयोग के अनुसार, खेड़ा के पास दो EPIC नंबर पाए गए हैं। पहला वोटर आईडी कार्ड जंगपुरा विधानसभा 41 का है, जिसका नंबर XHC1992338 है, जबकि दूसरा नई दिल्ली विधानसभा 40 का है, जिसका EPIC नंबर SJE0755967 है।

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कोई भी व्यक्ति एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में वोट नहीं डाल सकता। इसे गंभीर अपराध माना जाता है। इसी कानून के आधार पर चुनाव आयोग ने खेड़ा से जवाब मांगा है। आयोग पहले भी ऐसे मामलों में कई नेताओं को नोटिस भेज चुका है, जिनमें तेजस्वी यादव, विजय कुमार सिन्हा और रेणु देवी जैसे नाम शामिल हैं।

बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि जो कांग्रेस चुनाव आयोग पर सवाल उठाती रही है, उसी के नेता अब खुद नियम तोड़ते पकड़े जा रहे हैं। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा को “असली चोर” बताते हुए जांच की मांग की। उनका कहना है कि यह साफ तौर पर चुनावी कानून का उल्लंघन है।

गौर करने वाली बात यह है कि पवन खेड़ा हाल के दिनों में बीजेपी पर लगातार वोट चोरी और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन अब उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड मिलने से यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। दोनों कार्ड पर पिता का नाम एचएल खेड़ा दर्ज है, जिससे यह और स्पष्ट हो जाता है कि वे दोनों उनके ही नाम से बने हैं।

फिलहाल, कांग्रेस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। खुद पवन खेड़ा ने भी अब तक चुप्पी साध रखी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस की छवि पर असर डाल सकता है। वहीं, चुनाव आयोग की ओर से अगला कदम पवन खेड़ा के जवाब पर निर्भर करेगा।

Advertisements
Advertisement