‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बनी नंबर 1, कपिल शर्मा टॉप 5 से बाहर, काजोल-तमन्ना की सीरीज भी पीछे

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई और चर्चित सीरीज रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों को पूरी तरह बिंज वॉचिंग के लिए मजबूर कर दिया। ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 15 सितंबर से 21 सितंबर तक की व्यूअरशिप के आधार पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की सूची सामने आई है।

इस हफ्ते टॉप पर आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रही। यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। लंबे समय से इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता थी और रिलीज होते ही इसे भरपूर प्यार मिला। रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज को इस दौरान 4.6 मिलियन व्यूज मिले हैं।

दूसरे स्थान पर ‘द ट्रायल सीजन 2’ रही। काजोल की यह सीरीज 19 सितंबर को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुई और अब तक इसे 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस सीजन में काजोल ने नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाई है।

तीसरे स्थान पर तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ रही। प्राइम वीडियो पर 12 सितंबर को रिलीज हुई इस सीरीज में दोनों दोस्तों ने अपना शराब का व्यवसाय शुरू करने की कहानी दिखाई। इसे इस हफ्ते 2 मिलियन व्यूज मिले।

चौथे स्थान पर नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘वेंस्डे सीजन 2’ रही। यह सीरीज 3 सितंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन आर्यन खान की नई सीरीज ने इसे पीछे कर दिया। इस सीजन में जेना ओर्टेगा ने अपने इंटेंस किरदार से दर्शकों का दिल जीता और इसे 1.5 मिलियन व्यूज मिले।

पाँचवें स्थान पर ‘हाफ सीए सीजन 2’ रही। एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई इस सीरीज को इस हफ्ते 1.2 मिलियन व्यूज मिले। एहसास चन्ना और ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की यह सीरीज दर्शकों को पसंद आई।

इस हफ्ते के परिणामों से स्पष्ट है कि नई और ताजगी भरी कंटेंट वाली सीरीज दर्शकों को ज्यादा आकर्षित कर रही हैं। वहीं, पिछले हफ्ते टॉप 5 में शामिल कपिल शर्मा का शो इस बार लिस्ट से बाहर हो गया है। दर्शकों की पसंद में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है और नए कलाकारों तथा नए विषयों की सीरीज तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

Advertisements
Advertisement