नीमच शहर के सराफा बाजार स्थित तिलक मार्ग पर मंगलवार को जीएसटी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी ड्राईफ्रूट्स व्यापारी फूलचंद परशुराम गर्ग एंड संस पंसारी की दुकान और आवास पर एक साथ की गई। जानकारी के अनुसार, जीएसटी अधिकारी राजीव परिहार के नेतृत्व में करीब 10 सदस्यीय टीम दोपहर 2 बजे दुकान पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
टीम ने दुकान से जुड़े दस्तावेजों और खातों की गहन पड़ताल की। इसके बाद व्यापारी के आवास पर भी छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि टीम को व्यापारी के कारोबार से जुड़ी कुछ गड़बड़ियों की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। फिलहाल जीएसटी अधिकारी मौके पर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं।
स्थानीय लोगों में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, आसपास के बाजार में हलचल बढ़ गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटने लगे। बताया जा रहा है कि व्यापारी का कारोबार नीमच ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी फैला हुआ है, जिसके चलते जीएसटी विभाग ने विशेष निगरानी रखी थी।
टीम ने जांच के दौरान व्यापारी से जुड़े लेन-देन, बिक्री-पर्चियों और कर भुगतान से संबंधित कागजातों को खंगाला। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई में कितनी अनियमितताएं सामने आई हैं। जीएसटी विभाग ने मामले की आधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
इस छापेमारी से क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है। कई व्यापारियों का कहना है कि विभाग की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य दुकानों तक भी पहुंच सकती है। वहीं विभागीय सूत्रों के मुताबिक, टैक्स चोरी और गलत लेन-देन की आशंका को ध्यान में रखकर यह छापा डाला गया है।
नीमच में हुई इस बड़ी कार्रवाई से साफ है कि विभाग अब व्यापारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। जांच पूरी होने के बाद ही यह सामने आएगा कि व्यापारी के खिलाफ कितनी गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं और आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।