बड़वानी के कृष्णा स्टेट कॉलोनी बी ब्लॉक में सोमवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस अचानक सीवरेज के गड्ढे में फंस गई। बस के पहिए धंसने के कारण वह एक ओर झुक गई और हादसे की संभावना बढ़ गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला और बुलडोजर की मदद से बस को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे।
घटना के समय बच्चों का शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर जुट गए। जेसीबी और बुलडोजर की मदद से बस को कीचड़ और मिट्टी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। बस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया गया। इस दौरान आसपास की भीड़ ने पूरे घटनाक्रम को सावधानी से देखा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्णा स्टेट कॉलोनी में पहले से ही सड़कें कच्ची हैं और बारिश में कीचड़ फैलने से आवागमन मुश्किल हो जाता है। सीवरेज कंपनी द्वारा गड्ढे भरने का काम केवल औपचारिकता के तौर पर किया जा रहा है, जिससे कॉलोनीवासियों और बाइक सवारों के लिए परेशानी बनी रहती है।
पलकों ने शिकायत की थी कि दशहरा मैदान के पास पूजा स्टेट कॉलोनी में सीवरेज लाइन डाले जाने के बावजूद सड़क की पक्की मरम्मत नहीं हुई है। इससे वाहनों के पहिए फंसते रहे और राहगीरों को फिसलने का खतरा बना। रहवासी असरफ मंसूरी ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बावजूद काम में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई।
एमपीयूडीसी द्वारा 92.45 करोड़ रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा किया जाना है। फिलहाल इसकी भौतिक प्रगति 50 प्रतिशत है। प्रोजेक्ट में सीवरेज नेटवर्क, हाइड्रो टेस्टिंग, रोड रेस्टोरेशन, मेनहोल, हाउस सर्विस कनेक्शन, गली ट्रैप और पंपिंग स्टेशन जैसी कई कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के कारण कॉलोनी की सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव की समस्या बनी हुई है।
स्थानीय प्रशासन और सीवरेज कंपनी के जिम्मेदार इस मामले में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दे पाए, जिससे कॉलोनीवासियों में रोष है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग सतर्क हैं और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव की मांग कर रहे हैं।