बारां: बांध में छलांग लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रही किशोरी को पुलिस ने बचाया, वजह अब तक साफ नहीं

बारां: छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के खजूरिया ल्हासी डेम पर सोमवार शाम को आत्महत्या का प्रयास कर रही 17 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने समय रहते बचा लिया. लड़की डेम की अपस्ट्रीम साइड में कूदने की कोशिश कर रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सुचना दी, जिस पर एएसआई व टीम मौके पर पहुंची.  पुलिस ने सूझबुझ से लड़की का ध्यान भटकाया गया और एक पुलिसकर्मी ने तत्काल उसे पकड़ लिया.

थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे खजूरिया ल्हासी डेम पर लोगों की काफी भीड़ थी, उसी दौरान नाबालिग ने बांध में कूदने का प्रयास किया था. बाद में पुलिस ने लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

सूचना मिलने पर थाने के एएसआई इस्लाम खान, अनिल, सुभाष व अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. एएसआई ने छीपाबड़ौद देखा की एक किशोरी डेम  में  छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने किशोरी को बातों में उलझाए रखा तभी मौका देखकर समाज सेवी शानू खान ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.

साथ ही पुलिसकर्मी भी दौड़ पड़े और डेम में छलांग लगाने से पहले ही उसे बचा लिया. पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है. 17 साल की लड़की इस तरह का कदम क्यों उठा रही थी. फिलहाल यह बात सामने नहीं आई है. लेकिन मामला बड़ा गंभीर है.

 

Advertisements
Advertisement