Left Banner
Right Banner

बिहार: डीएम-एसपी ने रफीगंज के पूजा पंडालों का किया निरीक्षण ,सुरक्षा व्यवस्था परखी, शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील

औरंगाबाद : दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने औरंगाबाद के रफीगंज के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण टीम ने डीहवार स्थान, बड़ी दुर्गा मंदिर, काली स्थान सहित कई पूजा पंडालों का दौरा किया. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की.

जिलाधिकारी ने डिहवार स्थान पर विशेष निर्देश दिए, जहां मंदिर दो रेलवे लाइनों के बीच स्थित है. उन्होंने श्रद्धालुओं को रेलवे लाइन पार करते समय दोनों तरफ ट्रेन देखकर सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने को कहा. उन्होंने पूजा पंडालों के सदस्यों को भीड़भाड़ वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी दिया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सभी चौक-चौराहों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं और प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके.

आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस निरीक्षण में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी साहब यहाया, सर्किल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एस आई मिथिलेश कुमार ,पप्पू कुमार, कुशो कुमार, ध्रुव कुमार सहित कमेटी के सदस्य शामिल.

Advertisements
Advertisement