बिहार: नन्हकार गांव में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प और फायरिंग, एक युवक घायल, सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू

भागलपुर:  झंडापुर थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव में रविवार रात करीब 9:30 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट और गोलीबारी हुई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक श्रवण कुमार को दोनों पैरों में गोली लगी. घायल को प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया. घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के रघुनंदन चौधरी और रामप्रकाश चौधरी के बीच 4 डिसमिल जमीन को लेकर बीते दो वर्षों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर पहले भी झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएं हो चुकी थीं, लेकिन स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण मामला नहीं सुलझा. रविवार की रात रामप्रकाश चौधरी जब दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे, तभी रघुनंदन के बेटे श्रवण कुमार व अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया. रामप्रकाश किसी तरह जान बचाकर घर की ओर भागे, लेकिन पीछा करते हुए हमलावर उनके घर में घुस गए. इसी दौरान हुई फायरिंग में श्रवण कुमार को ही दोनों पैरों में गोली लग गई.

ग्रामीणों की मदद से घायल श्रवण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. झंडापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे जांच में मदद मिल सकती है.थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में रामप्रकाश चौधरी समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. घायल श्रवण का बयान अस्पताल में दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.इस बीच, आरोपी पक्ष ने सीसीटीवी फुटेज की निष्पक्ष जांच की मांग की है. रामप्रकाश चौधरी ने दावा किया कि फायरिंग उनके पक्ष से नहीं हुई और अगर जांच में कोई दोषी पाया गया तो वे आत्मसमर्पण कर देंगे.उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी उन पर झूठे आरोप लगाए गए थे और उनकी पत्नी को जेल भेजा गया था. अगर पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती तो वे न्यायालय और वरिष्ठ अधिकारियों की शरण लेंगे.

Advertisements
Advertisement