नवगछिया :पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू परबत्ता बाजार में शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने किराना दुकान में घुसकर जमकर हंगामा किया. विरोध करने पर आरोपियों ने दुकानदार पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल दुकानदार को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया, जहां उसके सिर में आठ टांके लगे.
घटना को लेकर शाहू परबत्ता वार्ड संख्या 12 निवासी किराना दुकानदार छोटू कुमार (पिता बिंदेश्वरी साहू) ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर मिथुन कुमार और विकास कुमार (दोनों पिता स्व. अर्जुन साह) तथा भूमि साह (पिता स्व. मुशन साह) के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है.पीड़ित दुकानदार ने आवेदन में लिखा है कि अभियुक्त मिथुन कुमार शराब के नशे में जबरन दुकान में घुसा और अकारण गाली-गलौज एवं हंगामा करने लगा. विरोध करने पर वह अपने घर से कुदाल लेकर आया और अचानक उसके सिर पर वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा.
दुकानदार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि अभियुक्तगण शराब का अवैध कारोबार करते हैं और अक्सर नशे में दुकान तथा गांव में हंगामा मचाते रहते हैं. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने 25 अगस्त को भी परबत्ता थाना में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी का नतीजा है कि आरोपियों का मनोबल इतना बढ़ गया कि उन्होंने उसके पति पर कुदाल से हमला कर दिया.घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. पत्नी ने आरोप लगाया कि अभियुक्तों का असामाजिक तत्वों और अपराधियों से भी सांठ-गांठ है. वहीं घायल दुकानदार ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद आवेदन देने पर पुलिस ने उन्हें तीन घंटे तक बिना कारण थाना में बिठाए रखा.इस संबंध में परबत्ता थानाध्यक्ष पुनि अश्विनी कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है और जांचोपरांत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.