भागलपुर : भागलपुर जिले के रजौन थाना क्षेत्र के नंदू चक गांव में प्रेमी-प्रेमिका द्वारा जहर खाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.घटना में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी अभी भी अस्पताल में उपचाररत है.
जानकारी के मुताबिक, मृत महिला शादीशुदा थी और दादा के श्राद्ध में गांव आई हुई थी. श्राद्ध समाप्त होने के अगले दिन वह अचानक लापता हो गई.परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने एक बांध के पास महिला को बेहोशी की हालत में और युवक को वहीं सोया हुआ देखा.गांव वालों ने जब पूछताछ की तो युवक ने बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है। इसके बाद दोनों को तुरंत रजौन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया.इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मृतका के चाचा गौतम पासवान ने बताया कि महिला श्राद्ध में शामिल होने आई थी और फिर अचानक प्रेमी के साथ फरार हो गई. अब परिजन आरोप लगा रहे हैं कि महिला को जबरन जहर पिलाकर उसकी हत्या की गई है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेमी से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. इस घटना से गांव में सनसनी का माहौल है.