बगहा : बिहार के बगहा में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 30 वर्षीय विधवा बहू ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी.पुलिस जांच में पता चला कि बहू महिमा रात में अकसर अपने दोनों प्रेमियों को घर बुलाती थी। एक दिन ससुर श्याम सुंदर कुशवाहा (55) ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और अक्सर झगड़े होने लगे.पुलिस के अनुसार, महिमा ने अपने दोनों प्रेमियों दिलशाद (24) पिता भोला मियां और भुलाई मियां (35) पिता शादिक मियां — जो महिला के घर से करीब एक किलोमीटर दूर रहते हैं — के साथ मिलकर ससुर की हत्या की साजिश रची। बुधवार देर रात तीनों ने मिलकर पहले गला रेत दिया और फिर सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी.
महिमा की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी. उसके एक बेटा और एक बेटी है. दो साल पहले पति की मौत हो गई, जिसके बाद से वह अपने बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी. पुलिस को शक है कि पति की मौत के बाद ही उसका दोनों युवकों के साथ नाजायज संबंध शुरू हुआ.हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिमा और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश का नतीजा है, जिसका कारण ससुर का इन संबंधों का विरोध था.मृतक की बेटी इंदु देवी ने कहा, “यह हत्या नाजायज संबंध के कारण हुई। दो लोगों को बुलाकर पिता की हत्या करवा दी. अगर वह कुछ मांगती, तो हम दे देते, पूरी संपत्ति दे देते, लेकिन जो हुआ वह गलत है। उसे सजा मिलनी चाहिए।”
वर्तमान में तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और पुलिस फोन रिकॉर्ड व फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रही है, ताकि अदालत में मजबूत केस पेश किया जा सके.