बिहार: भोजपुर में नदी में डूबे मजदूर का शव दूसरे दिन मिला, परिवार में मचा कोहराम

भोजपुर :भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव में एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई. उसका शव घटना के दूसरे दिन रविवार को बरामद किया गया. मृतक की पहचान रामजी महतो (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वह शनिवार की शाम शौच के लिए घर से निकले थे. इस दौरान छेर नदी में डूब गए और वापस घर नहीं लौटे.

मृतक के भाई लक्ष्मण महतो ने बताया कि शनिवार की शाम जब रामजी घर से निकले तो काफी देर तक लौटकर नहीं आए. परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रविवार सुबह भी उनकी खोजबीन की गई, मगर सफलता नहीं मिली. देर शाम छेर नदी से शव मिलने की सूचना मिली.शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

रामजी महतो पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे. परिवार में पत्नी सुनीता देवी, दो पुत्र शिवम और सत्यम तथा एक बेटी सृष्टि है. उनकी अचानक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.यह घटना ग्रामीणों के लिए भी सदमे का कारण बनी हुई है. लोग रामजी के असामयिक निधन पर शोक जता रहे हैं और परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement