ब्रैंडन मैक्कलम ने अपनी ही टीम को कहा डरपोक, बताया कैसे उल्टा पड़ गई बैजबॉल अप्रोच?

इंग्लैंड को टीम इंडिया (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. पांच मैच की सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया. धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हार झेलनी पड़ी. टीम के इस प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. खासकर ‘बैजबॉल’ (Bazball) अप्रोच को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स इंग्लिश टीम पर निशाना साध रहे हैं. अब इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon Mccullum) ने भी इस सीरीज के दौरान टीम की पोल खुलने की बात स्वीकार की है.

ब्रैंडन मैक्कलम के मुताबिक, सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ी उनकी टीम और डरपोक की तरह खेलने लगी. ESPN Cricinfo में छपी खबर के मुताबिक मैक्कलम ने कहा,

“इस सीरीज के दौरान जिस तरह से हमलोग एक्सपोज हुए हैं, खासकर सीरीज के आखिर में, उसमें काफी सुधार करने की जरूरत है. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती रही, हम और अधिक डरपोक की तरह खेलते गए. यह सब उस दबाव के कारण हुआ जो इंडियन लाइन-अप ने हम पर डाला था. ना सिर्फ गेंद से, बल्कि उन्होंने बल्ले से भी हम पर दबाव बनाए रखा था.”

मैक्कलम ने आगे कहा,

“हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उसमें उन्होंने शायद हमें मात दे दी और हमें थोड़ा पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. यह कुछ ऐसा है जिसे हमें बदलना होगा. जब आप एक्सपोज हो जाते हैं, तो आप जानते हैं कि आपको कुछ एरिया में बेहतर होना होगा. अगले कुछ महीनों में हम इस पर काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जब हम गर्मियों के टाइम मैदान पर वापस आए तो इससे बेहतर क्रिकेट खेलें, जैसे हम अभी खेल रहे हैं.”

 

बताते चलें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 28 रन से जीत हासिल की थी. लगा था कि इंग्लैंड का बैजबॉल अप्रोच इस सीरीज में कामयाब होने वाला है. लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती गई, इंग्लिश टीम का ये अप्रोच एक्सपोज होती चली गई. वाइजाग में खेले गए टेस्ट को इंडियन टीम ने 106 रन से जीत हासिल की. राजकोट टेस्ट में इंग्लिश टीम तो टक्कर भी नहीं दे पाई और मैच 434 रनों के बड़े अंतर से हार गई. जबकि रांची टेस्ट को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता. वहीं आखिरी टेस्ट को इनिंग और 64 रन से जीत टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम कर ली.

Advertisements
Advertisement