नवगछिया (भागलपुर): इस्माइलपुर बिनटोली तटबंध के बुद्धूचक गांव के पास मछली आढ़त के समीप स्पर संख्या 7 और 8 के बीच भीषण कटाव होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कटाव इतना तेज था कि देखते ही देखते करीब 60 से 70 मीटर तक तटबंध नदी में समा गया. तटबंध का बड़ा हिस्सा बहकर गंगा नदी में विलीन हो गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.
सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार, सहायक अभियंता अमितेश कुमार, कनीय अभियंता और गोपालपुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे. तुरंत कटाव रोकने का कार्य शुरू करवाया गया.स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बिजली विभाग को सूचना देकर प्रभावित इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कराई गई. इस दौरान कटाव में एक बिजली का पोल भी नदी में गिर गया.मौके पर मौजूद अभियंताओं ने बंबू रोल और पेड़ों की झाड़ी काटकर कटाव रोकने का अस्थायी प्रयास किया.इसके बाद जियो बैग और अन्य सामग्री डालकर तटबंध को मजबूती देने का काम किया गया. हालांकि कार्य की प्रगति धीमी देख कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी भी जाहिर की.
सहायक अभियंता अमितेश कुमार ने बताया कि कटाव 50 से 70 मीटर क्षेत्र में फैला है. गंगा नदी के बैक वाटर के दबाव की वजह से मछली आढ़त के पास तटबंध ध्वस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि विभाग लगातार जियो बैग व अन्य सामग्री डालकर कटाव को रोकने का प्रयास कर रहा है.वहीं थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों को शांत रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे खतरा और बढ़ सकता है.इस अचानक हुए कटाव से गांव के लोगों में भय का माहौल है और वे अपने घरों व जीविकोपार्जन पर खतरा मंडराता देख चिंतित हैं.