भोपाल में इंजीनियर पत्नी ने डॉक्टर पति और गर्लफ्रेंड्स की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

भोपाल के अयोध्या नगर थाना इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। तलाक का नोटिस मिलने के बाद गहरे सदमे में आई किरण मीणा नामक इंजीनियर महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिला के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने डॉक्टर पति संजय देशवानी, उसके परिवार और पति की दो गर्लफ्रेंड्स को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस के अनुसार किरण की शादी करीब 14 साल पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर संजय देशवानी से हुई थी। दंपति के कोई संतान नहीं थी, जिस कारण उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पति ने इसी वजह से किरण को तलाक का नोटिस भेजा, जिसके बाद वह गंभीर अवसाद में चली गई।

सुसाइड नोट में किरण ने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे पैसों से ही किया जाए और मैं बहुत बुरी बेटी हूं। उसने अपने पति संजय देशवानी, उनकी मां, तीन बहनों, देवर और दो गर्लफ्रेंड्स पर मानसिक प्रताड़ना करने के गंभीर आरोप लगाए। उसने लिखा कि लगातार मनोवैज्ञानिक दबाव और धमकियों के कारण वह इस क़दम के लिए मजबूर हो गई।

स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सुसाइड नोट को अहम सबूत मानते हुए ज़ब्त कर लिया है। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बताया कि डॉक्टर पति और उसके परिवार तथा गर्लफ्रेंड्स के खिलाफ प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों की गहन जांच की जा रही है।

यह मामला समाज में घरेलू मानसिक प्रताड़ना और तलाक से जुड़े तनाव के गंभीर पहलू को उजागर करता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घरेलू तनाव और मानसिक दबाव की स्थिति में संबंधित अधिकारियों या हेल्पलाइन से सहायता लें।

इस घटना ने क्षेत्रवासियों में भारी शोक और चिंता फैला दी है। पड़ोसी और रिश्तेदार भी इस दुखद घटना से सकते में हैं। पुलिस अब पूरे मामले की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।

Advertisements
Advertisement