Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रेलवे में अप्रेंटिस बनने का सुनहरा मौका

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का शानदार अवसर आया है। पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 1149 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में खास बात यह है कि न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क की बात करें तो ओबीसी और जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

भर्ती विभिन्न ट्रेड्स में की जाएगी, जिनमें फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक, फार्जर और हीट ट्रीटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन शामिल हैं। उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री होना जरूरी है।

उम्र सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट, एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को श्रेणी अनुसार 10 से 15 वर्ष तक की आयु छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस अवधि के दौरान प्रतिमाह 7700 से 8050 रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा। इस स्टाइपेंड के साथ उम्मीदवार अपने करियर की अच्छी शुरुआत कर सकेंगे और रेलवे विभाग में अनुभव प्राप्त करेंगे।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो कम समय में रेलवे में करियर बनाने और स्थायी रोजगार की दिशा में कदम रखना चाहते हैं। मेरिट आधार पर चयन होने के कारण उम्मीदवारों को तैयारी के लिए अतिरिक्त परीक्षा की चिंता नहीं होगी।

Advertisements
Advertisement