मिर्ज़ापुर में गाजीपुर निवासी सिपाही व अज्ञात व्यक्ति सहित तीन की ट्रेन से कटकर मौत

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक ही दिन ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात सहित तीन की मौत हो जाने से हड़कंप मचा रहा है. जानकारी के मुताबिक हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक के पास एक सिपाही का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। सिपाही की तैनाती मिर्ज़ापुर में बताई गई है.

Advertisement

जिनकी पहचान गाजीपुर जनपद के सुहावल थाना के युवराजपुर गांव निवासी दीपक सिंह 39 के रुप में हुई है। हेड कांस्टेबल बताएं जा रहें हैं. बताया जा रहा है कि वह विंध्याचल में वीवीआईपी ड्यूटी करने के लिए ट्रेन से जा रहें थे कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के सगरा के पास संभवतः ट्रेन से गिरकर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। बाद में पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के पश्चात परिजनों को भी सूचना दे दी है। जिसकी जानकारी होते ही हेड कांस्टेबल के परिजनों में हड़कंप मच गया है.

दूसरी ओर मिर्ज़ापुर जीआरपी पुलिस के मुताबिक सोमवार 21 अप्रैल 2025 को समय 3:16 बजे भोर में पर ट्रेन संख्या 12988 सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन लाइन से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया. जिससे उसकी मौके पर ही कट कर मौत हो गई.

मौके पर जीआरपी पुलिस द्वारा अज्ञात शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक करवाई की जा रही है. एक अन्य घटनाक्रम में 21 अप्रैल 2025 को समय 2:00 बजे भोर में ट्रेन संख्या 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस से प्रेम कुमार साहनी पुत्र राजेश्वर साहनी निवासी बिशनपुर बसंत, फेनारा जिला पूर्वी चंपारण बिहार अपने भाई के साथ बेंगलुरु से दानापुर अपने घर के लिए जा रहा था कि डगमगपुर के पास ट्रेन से गिरकर कटने से मौत हो गई, शव को जीआरपी द्वारा कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे कर आवश्यक कार्रवाई की गई है.

Advertisements