अयोध्या: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अब भारत की आध्यात्मिक भूमि से जुड़ने जा रहे हैं. जून महीने की शुरुआत में वह अयोध्या के राम मंदिर पहुंचकर श्री रामलला का आशीर्वाद लेंगे. यह दौरा न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि भारत में हरित तकनीक और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर संभावनाओं को भी बल देगा.
एरोल मस्क, जो अब घरेलू कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड का हिस्सा हैं, 1 से 6 जून तक भारत यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे कई बिजनेस मीटिंग्स, नीति निर्माताओं से बातचीत, और सोलर एवं ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के दौरे के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा भी करेंगे.
ईवी और पर्यावरण पर फोकस
2 जून को दिल्ली में होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में वे नीति निर्माता, निवेशक और उद्योग जगत के दिग्गजों से मिलेंगे. साथ ही 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा में एक वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे, जिससे भारत के हरित विकास की दिशा को समर्थन मिलेगा.
रामलला के दर्शन – भारत से आध्यात्मिक जुड़ाव
एरोल मस्क की यात्रा का विशेष आकर्षण राम जन्मभूमि, अयोध्या में दर्शन है। उनके इस कदम को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह यात्रा उनके भीतर भारत के प्रति सम्मान और जिज्ञासा को दर्शाती है.
नेताओं से मिलेंगे, बिजनेस एजेंडा भी तैयार
सफियाबाद (हरियाणा) में स्थित सर्वोटेक की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा भी इस यात्रा का अहम हिस्सा है। इस दौरान राज्य के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे.
एलन और एरोल मस्क का रिश्ता
जहां एक ओर एलन मस्क दुनिया के सबसे चर्चित और सफलतम उद्योगपतियों में गिने जाते हैं, वहीं उनके पिता एरोल मस्क की जिंदगी काफी विवादों और चर्चाओं से घिरी रही है। एलन मस्क ने कई बार अपने पिता के साथ तनावपूर्ण रिश्तों की बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकार की है। एरोल ने दो बार शादी की और एक बार अपनी ही सौतेली बेटी से भी संतान प्राप्त की, जो अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहा है.
नोटबंदी से लेकर न्योता तक भारत में एरोल मस्क की मौजूदगी न सिर्फ व्यापारिक संभावनाओं का संकेत देती है, बल्कि यह साबित करती है कि भारत की आध्यात्मिक भूमि की आभा दुनिया भर को आकर्षित कर रही है.