छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का बड़ा दल रोड क्रॉस करते नजर आया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वनकर्मियों ने दोनों ओर वाहनों को रोक दिया। जिसके बाद हाथियों का दल रोड क्रॉस कर जंगल में चला गया। मामला छाल रेंज का है।
शनिवार की शाम को वन विभाग को सूचना मिली कि छाल से धरमजयगढ़ रोड पर सितरा मार्ग पर हाथियों का झुंड है, जो रोड किनारे खड़ा हुआ है।
इसके बाद वन विभाग और हाथी मित्रदल के सदस्य वहां पहुंचे और दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। ताकि हाथी का दल आसानी से रोड क्रॉस कर सके।
ऐसे में 6 और 18 हाथी का दल एक साथ रोड को क्रॉस करने लगा। दल में छोटे शावक भी मौजूद थे, जो बड़े हाथियों के बीच में चलते हुए रोड पार कर थे। हाथियों के जंगल के भीतर जाने के बाद रोड में फिर से आवगमन शुरू कराया गया।
रेलवे ट्रैक के पास सुबह नजर आए रविवार की दोपहर ड्रोन कैमरा में तकरीबन 17 हाथियों का दल एडू परिसर के बंधानीपतरा क्षेत्र में नजर आया। रेलवे ट्रैक के किनारे यह दल खड़ा था।
इसकी जानकारी लगने के बाद हाथी मित्र दल ने बोजिया और पुसल्दा कच्चे रास्ते पर आने-जाने वाले लोगों को सतर्क करने लगे। साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा था।
जंगल में कर रहे विचरण छाल रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि 6 और 18 हाथी का दल रोड किनारे आ गया था। तब दोनों ओर वाहनों को रोककर रोड क्रॉस कराया गया।
अभी हाथी जंगल में विचरण कर रहे हैं और वन विभाग और हाथी मित्र द्वारा लगातार उनकी निगरानी की जा रही है।