रायपुर न्यूड पार्टी का मास्टरमाइंड अनूपपुर से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन के मामले में अनूपपुर के बिजुरी निवासी सीए स्टूडेंट आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था और उसने न्यूड पार्टी के लिए “sinful_writer1” नाम का इंस्टाग्राम पेज बनाया था। इस पेज के जरिए वह युवाओं को हाई-प्रोफाइल और एक्सक्लूसिव पार्टी के लिए आमंत्रित करता था। पार्टी में एंट्री के लिए 40 हजार रुपए की फीस रखी गई थी।

पुलिस ने 13 सितंबर को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आदर्श ने सोशल मीडिया नेटवर्क चलाने और पार्टी के लिए रायपुर के एक बड़े होटल से संपर्क करने की बात स्वीकार की। उसके मोबाइल से डिजिटल सबूत भी बरामद किए गए। रिमांड के दौरान आरोपी ने कुछ जानकारियां डिलीट करने की कोशिश की, जिन्हें साइबर एक्सपर्ट रिकवर करने में जुटे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने इंस्टाग्राम आईडी संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया। न्यूड पार्टी के आयोजन की योजना SS फार्म हाउस में बनाई गई थी। फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, कई लग्जरी कमरे और ओपन ग्राउंड में पार्टी की व्यवस्था थी। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

आरोपी आदर्श अग्रवाल बिजुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 4, आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय दंड संहिता की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कानून के तहत महिलाओं के अशिष्ट चित्रण और सार्वजनिक नैतिकता का उल्लंघन करने पर छह महीने से पांच साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।

रायपुर पुलिस ने न्यूड पार्टी मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। एक में सात और दूसरे में अब तक एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर 40 हजार से 1 लाख रुपए तक एंट्री फीस रखी गई थी। इसके अलावा पार्टी में ड्रग्स परोसने की भी योजना थी।

इस तरह के आयोजन भारत में कानूनी और सांस्कृतिक कारणों से सार्वजनिक रूप से अनुमति प्राप्त नहीं हैं। ऐसे आयोजन ज्यादातर चोरी-छिपे होते हैं। यूरोप और अमेरिका में न्यूड पार्टी का उद्देश्य शरीर के प्रति झिझक और शर्म से मुक्त होना और समान विचारधारा वाले लोगों के बीच रहना माना जाता है। भारत में ऐसे आयोजनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाती है और पुलिस इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisements
Advertisement