रायपुर में पुरानी रंजिश में चाकू से हमला हुआ है। जिसमें 17 साल का नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान नाबालिग आरोपी की मां से पुरानी रंजिश को लेकर माफी मांगने गया था। तभी उस पर आरोपी ने हमला किया। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
देवेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मन तांडी ने पुलिस को बताया कि वह अपने मामा के नाबालिग बेटे और एक दोस्त के साथ दुर्गा नगर के पास गया था। इस दौरान गणेश यादव अपनी मां के साथ वहां पहुंचा। गणेश की इनके साथ पुरानी रंजिश थी। नाबालिग पुरानी रंजिश को खत्म करने के लिए गणेश और उसकी मां के पास गया। वह माफी मांगने लगा।
सीने और हाथ में मारा चाकू
इस बात से अचानक गणेश नाराज हो गया। वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर उसने अपने पास रखे चाकू से नाबालिग पर हमला कर दिया। चाकू सीने और हाथों पर लगा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना के बाद आसपास लोगों ने घायल को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपी गणेश यादव को हाफ मर्डर के मामले में अरेस्ट कर लिया है।