रीवा में दिल दहला देने वाला हादसा: कच्चा मकान ढहा, दो की मौत…एक घायल

रीवा: ज़िले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक कच्चे मकान को ढहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. यह घटना बैकुंठपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर नदना गाँव में हुई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है. जानकारी के अनुसार, गाँव के निवासी रावेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू अपने पुराने कच्चे मकान को गिराकर उसकी जगह नया पक्का मकान बनाना चाहते थे.

इस काम के लिए उन्होंने दो मज़दूरों, गणेश कोल और रिंकू कोल को बुलाया था. मकान गिराने का काम चल ही रहा था कि अचानक से पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी. मकान के मलबे के नीचे तीनों लोग दब गए. हादसा होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुँचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने रावेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू और मज़दूर गणेश कोल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीसरे मज़दूर रिंकू कोल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है. इस घटना से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement