Left Banner
Right Banner

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती करने के बाद बच्ची संग छोड़कर फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और युवती को गर्भवती कर बच्ची संग छोड़कर फरार हुए आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार पांडे (44 वर्ष) मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है। वह पहले से शादीशुदा निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

कैसे बढ़ी नजदीकियां
24 वर्षीय पीड़िता कुनकुरी (जशपुर) में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में नौकरी करती थी। वहीं आरोपी भी काम करता था। ऑफिस के काम में मदद के बहाने उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का वादा किया। मार्च 2024 में आरोपी ने पहली बार युवती के किराए के मकान में दुष्कर्म किया और लगातार संबंध बनाता रहा। जब शादी की बात आई, तो उसने लिव-इन में रहने और बाद में शादी करने का झूठा बहाना बनाया।

मंदिर में की फर्जी शादी
जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी उसे मंदिर ले गया और सिंदूर भरकर झूठी शादी की रस्म की। जनवरी 2025 में आरोपी कुनकुरी छोड़कर राजनांदगांव चला गया। अप्रैल 2025 में युवती ने सरकारी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल में पति के रूप में आरोपी ने ही दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। लेकिन बच्ची के जन्म के कुछ ही दिनों बाद आरोपी फरार हो गया।

सच्चाई आई सामने
बाद में युवती को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। उसने संपर्क करना बंद कर दिया और न तो खर्च उठाया और न ही कोई जिम्मेदारी निभाई। इससे पीड़िता मानसिक और आर्थिक संकट में आ गई।

पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता ने अगस्त 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस को जीरो में दर्ज कर जशपुर पुलिस को ट्रांसफर किया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। टेक्निकल टीम और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भोपाल के आनंदनगर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस का कहना है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।

Advertisements
Advertisement