सरगुजा: सीतापुर ब्लॉक के ग्राम पेटला अंतर्गत कोयलापानी के खेत में एक नवजात बच्ची को मिट्टी के नीचे दबा कर रख दिया गया था. जिसके रोने की आवाज गांव के बच्चों ने सुनी और अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पेटला के हॉस्पिटल स्टाफ को बुलाया. स्टाफ नर्स ने तत्काल बच्ची को निकाल कर,सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.जहां बच्ची की हालत स्थिर है.
जैसे ही इस बात की जानकारी सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को मिली तत्काल हॉस्पिटल पहुंच कर बच्चे को देखा और उसके सेहत के बारे में जानकारी लिया.
मीडिया से बात करते हुए कहा कि बच्ची अभी कुशल है. हमे जैसे ही इसकी जानकारी मिली ,बच्ची को देखने पहुंचे.आगे बच्ची के भविष्य को लेकर हम काम करेंगे.
वहीं इस मामले में जो दोषी होंगे उनकी खोजबीन की जा रही है.सभी के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.बच्ची फिलहाल सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में हैं. जहां उसका उपचार एवं देख रेख हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है.