सहारनपुर में सोमवार को पति-पत्नी और पत्नी के प्रेमी के बीच हिंसक झगड़ा देखने को मिला। घटना उस समय हुई जब राहुल अपने शिकायत पत्र के साथ SSP ऑफिस पहुंचे, और अचानक उसकी पत्नी मधु अपने प्रेमी रोहित के साथ वहां आ गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद तेजी से बढ़कर हाथापाई तक पहुँच गया। करीब आधे घंटे तक पुलिस लाइन में यह घटनाक्रम चलता रहा और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।
राहुल ने बताया कि उसकी शादी 22 नवंबर 2020 को मधु से हुई थी। शादी में परिवार ने जेवर और नकदी भी दी थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से मधु का व्यवहार बदल गया। वह लगातार अपने प्रेमी रोहित से फोन पर बातचीत करती थी। 3 सितंबर को मधु घर से 35 हजार रुपए नकद और जेवर लेकर रोहित व अन्य लोगों के साथ फरार हो गई। जब राहुल उसे लेने मायके गया, तो वहां रोहित और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। 21 सितंबर की रात रोहित और उसके साथी बाइक पर राहुल को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे गए।
घटना के दौरान राहुल SSP ऑफिस से बाहर निकल रहा था कि मधु और रोहित वहां पहुंचे। इस दौरान राहुल की बहन ने मधु को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में मधु और उसके प्रेमी ने भी तीखे तेवर दिखाए और मामला हाथापाई तक पहुँच गया। पुलिसकर्मी तुरंत बीच-बचाव में आए और बमुश्किल दोनों पक्षों को अलग किया।
राहुल का आरोप है कि उसने पत्नी के IVF इलाज पर लाखों रुपए खर्च किए, लेकिन इसके बावजूद वह उसे छोड़कर प्रेमी संग चली गई। अब पत्नी और उसका प्रेमी उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला पुलिस की देखरेख में थाने ले जाकर सुरक्षा सुनिश्चित की। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
यह घटना सामाजिक और पारिवारिक विवाद का बड़ा उदाहरण है, जिसमें व्यक्तिगत रिश्तों के कारण सार्वजनिक स्थान पर हिंसा तक पहुँच गई। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।