मध्यप्रदेश के नेशनल हाइवे 44 सागर-झांसी मार्ग पर बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के चार लोगों की जान चली गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना थाना मालथौन के सुखालीपुरा के पास हुई, जब जैन श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ गए।
जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के जबेरा निवासी सचिन जैन अपनी पत्नी ऋतु और चार बच्चों समेत रिश्तेदारों के साथ तीर्थ क्षेत्र गोलाकोट जा रहे थे। इसी दौरान मालथौन के पास यह दुर्घटना हुई। हादसे में सचिन जैन, उनकी पत्नी ऋतु जैन, साला सुखेन्द्र जैन और उनके पुत्र अक्ष की मौत हो गई। मृतकों की उम्र अलग-अलग थी और उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
घायलों में चेतना जैन (पति सुखेन्द्र, 25 साल), अनोखी (पिता सचिन जैन, 5 साल), आराध्या (पिता सचिन जैन, 4 साल) और अरबी (पिता सचिन जैन, 8 साल) शामिल हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और थाना पुलिस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में सचिन जैन की तीन बेटियां बची हैं, बाकी पूरा परिवार उजड़ गया है।
घटना स्थल सिविल कोर्ट के नजदीक था, जिससे मौके पर कई अधिवक्ता और स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं और दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है और वाहन की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार को ओवरटेक करने के दौरान यह भीषण टक्कर हुई, जिससे परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस अब सभी साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि हादसे की सटीक वजह पता चल सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है और लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है।