सुपौल: किशनपुर थाना क्षेत्र में भोज खाकर लौट रहे 17 वर्षीय किशोर सुशांत कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद नेपाल के एक निजी अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन हायर सेंटर जाने के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सुशांत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पिता संजय यादव, मां चंदन देवी और बहन पल्लवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात किशनपुर थाना क्षेत्र के मौजहा में कोसी पुल के पास दो बदमाशों ने सुशांत को गोली मार दी थी. सुशांत अपने चचेरे भाई आशीष कुमार के साथ खखई गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. रात करीब 10 बजे दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी रास्ते में दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने सुशांत के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा.
आशीष ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद सुशांत को सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने के कारण उसे नेपाल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना को लेकर सुशांत के पिता संजय यादव ने किशनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके बेटे की हत्या की साजिश रची गई थी. संजय यादव ने 24 वर्षीय गुरुदेव कुमार, 27 वर्षीय शिवकुमार और सुकमारपुर निवासी प्रदीप कुमार को आरोपित किया है. आवेदन के अनुसार, तीनों बदमाशों ने सुशांत की बाइक छीनने की कोशिश की थी. जब सुशांत ने विरोध किया, तो गुरुदेव कुमार ने उसके कनपटी पर गोली मार दी और तीनों फरार हो गए. किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.