सुल्तानपुर : रोडवेज बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 6 स्कूली बच्चे घायल

सुल्तानपुर :  जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मर्यादी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूली बस को टक्कर मार दी.हादसे में स्कूल बस में सवार 6 बच्चे घायल हो गए.

Advertisement

घायल बच्चों में शाहपुर नानेमऊ की आकांक्षा शर्मा, शुकुल दुलाइचा की मानवी पांडेय (9), काछा भिटौरा के आयुष यादव (14), नानेमऊ की सृष्टि वर्मा (14), बरौसा की स्वाति शुक्ल और बरौसा के अभी शुक्ला (9) शामिल हैं.स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया.

 

बच्चों की हालत स्थिर होने पर उन्हें घर भेज दिया गया.हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.बस कादीपुर से जिला मुख्यालय की ओर जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements