सुल्तानपुर में अपराधी का बंदूक के साथ सामने आया VIDEO

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में अपराधी बेखौफ़ हो चुके हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने हाथों में असलहा लेकर एक व्यक्ति को डराता धमकाता दिख रहा है. यह पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे धनी धर मिश्र का पुरवा का है.

दरअसल, पीड़ित अमित मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी राजकुमार मिश्रा ने उसे रोका और शराब पीने के पैसे मांगे. जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी द्वारा हाथ में लिए अद्धी बंदूक से उसे डराया धमकाया गया. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत चौकी पहुंचकर की है.

वहीं, एसओ बल्दीराय का कहना है कि प्रकरण की जानकारी नहीं है. अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है.

Advertisements
Advertisement