सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के जैतापुर में एक युवक का शव नहर किनारे मिला है.युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है.उसके गुप्तांगों समेत शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं.मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.बुधवार दोपहर जैतपुर नहर की पुलिया के पास से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा.बारिश के कारण शव पूरी तरह भीगा हुआ था.
सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक के सिर और शरीर के अन्य भागों पर भी गंभीर चोटें हैं.युवक के एक हाथ पर ‘राम’ लिखा हुआ है और सांप का टैटू भी बना है, जिससे उसकी पहचान में मदद मिल सकती है.
पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कहीं और करके शव को इस सुनसान जगह पर फेंका गया है.थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.