सोनभद्र: तीन दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव सोन नदी के किनारे बालू पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक तीन दिन पहले भैंस चराने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से उसकी तलाश करने की गुहार लगाई थी.
चोपन थाना क्षेत्र के अम्माटोला स्थित सोन नदी के किनारे मछुआरों ने एक शव को बालू पर पड़ा देखा, जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने शव की शिनाख्त की. अपने लापता सदस्य का शव देख परिवार में चीख-पुकार मच गई और कोहराम मच गया.
घटना की सूचना पाकर चोपन थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत नदी के गहरे पानी में डूबने से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.