शिवपुरी के एक शासकीय स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को एक शिक्षक ने 7वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की। आरोपी शिक्षक ने छात्रा को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर उसने बच्ची को नोचा और मौके से फरार हो गया।
घटना के दौरान छात्रा के छोटे भाई-बहन भी वहां मौजूद थे। बच्चों ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी को भागते हुए देखा। बच्चों ने भी फुटेज से आरोपी की पहचान की।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान आशीष डोंगर के रूप में हुई। वह ग्वालियर का रहने वाला है और पिछले 12 साल से शिवपुरी में किराए के मकान में रह रहा था। आशीष अविवाहित है और दो महीने पहले एक केंद्र संचालित स्कूल से इस्तीफा दे चुका था।
देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।